Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुढ़ा गौड़जी में शिकारी हमले से 26 भेड़ों की मौत, दहशत

Predator attack kills 26 sheep in Gudha Gaudji, villagers shocked

गांव में जंगली जानवर के हमले से दहशत का माहौल

गुढ़ा गौड़जी (उदयपुरवाटी), गुमाना का बास गांव में बीती रात एक अज्ञात शिकारी जानवर के हमले से 26 भेड़ों की मौत हो गई। यह घटना पशुपालक राकेश महला के खेत में बने बाड़े में हुई, जहां भेड़ों को रोजाना की तरह बांधा गया था।

ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से जांच की मांग

रात में कुत्तों के भौंकने और अजीब आवाज़ें सुनाई दीं, लेकिन सुबह जब पशुपालक खेत पहुंचा तो बाड़े में मरे हुए जानवरों का भयावह दृश्य सामने आया। मृत भेड़ों के शरीर पर पंजों व नुकीले दांतों के गहरे निशान पाए गए।

पीड़ित राकेश ने बताया,

यह मेरी आजीविका का एकमात्र साधन था। इतनी भेड़ों का नुकसान लाखों में है। प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्रवाई करे।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भेड़ों के शवों का निरीक्षण कर सैंपल लिए। टीम के अनुसार,

संभावना है कि यह हमला तेंदुए या किसी शिकारी जानवर द्वारा किया गया हो। पुष्टि फील्ड सर्वे व पोस्टमार्टम के बाद होगी।

ग्रामीण बोले – पहली बार नहीं हुआ ऐसा

गांववासियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी फसलों और जानवरों पर हमले हो चुके हैं, लेकिन एक साथ इतनी भेड़ों का मारा जाना पहली बार हुआ है।

प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग

पीड़ित पशुपालक राकेश कुमार और नरेंद्र गढ़वाल ने मुआवजे और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि

यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो भविष्य में जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।

ग्रामीणों में डर का माहौल

पूरे गुमाना का बास गांव में इस घटना के बाद गंभीर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकारी जानवर को पकड़ने और इलाके में निगरानी बढ़ाने की मांग की है।