Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

प्रेम जाल में फंसा कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने वाली महिला को झुंझुनू पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेम जाल में फंसा कर युवक से पैसों की मांग कर मोटी रकम वसूलने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने वाली महिला को कल झुंझुनू सिटी सीओ ममता सारस्वत ने दो लाख रूपए पीड़ित व्यक्ति से लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी महिला व उसकी मां सहित अन्य दो युवकों को भी सिटी सीओ ममता सारस्वत ने कोतवाली पुलिस के साथ गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार झुंझुनू के गुढ़ा गांव में यह महिला अपनी मां के साथ लगभग 7- 8 सालों से रह रही थी और पीड़ित युवक राज जांगिड़ के साथ इस महिला पायल की जान पहचान फेसबुक पर हुई और उसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हुई और उसके बाद वह एक लिविंग रिलेशन के जैसे साथ में भी रहने लग गए। धीरे-धीरे महिला ने पीड़ित युवक राज से पैसों की डिमांड शुरू कर दी पीड़ित युवक राज ने जब तक हो सका इसकी डिमांड पूरी की आखिरकार अब महिला ने मोटी रकम वसूलने का इरादा कर पीड़ित व्यक्ति युवक राज से बीस लाख रुपए की मांग की अन्यथा थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे डाली। इस पर पीड़ित युवक राज ने अपने परिजनों के साथ मिलकर झुंझुनू सिटी सीओ ममता सारस्वत से इसकी शिकायत की जिस पर ममता सारस्वत के बताए अनुसार महिला से बात की गई पीड़ित युवक ने महिला से 13 लाख रुपए में बात की इस पर आज महिला को तेरा लाख रुपए देने थे और मुकदमा दर्ज नहीं कराने की बात कागज पर भी लिखवानी थी जिस पर आज दो लाख रूपये देते हुए महिला पायल व उसकी मां व अन्य उनके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि महिला पायल और उसकी मां बताया जाता है कि कोलकाता निवासी है जो कई वर्षों से यहां पर गुढ़ा में रह रही है।