Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

संघ के पथ संचलन को लेकर झुंझुनू शहर में तैयारियां तेज

झुंझुनू, आगामी 26 मार्च को झुंझुनू शहर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इस संबंध में आज संघ के कार्यालय आहुति भवन में शहर के विद्यालय एवं महाविद्यालय संचालक श्रेणी के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ने पथ संचलन में उत्साह पूर्वक भाग लेने पर सहमति जताई । उक्त जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रचार प्रमुख सुभाष ने बताया की पथ संचलन में झुंझुनू नगर की सभी 18 बस्तियों के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं । शहर के नागरिकों में इस संचलन को लेकर अत्यधिक उत्साह नजर आ रहा है । प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्वयंसेवक संघ कार्यालय आकर गणवेश की पूर्ति कर रहे हैं तथा अपने निकटतम संबंधी, मित्र आदि को भी संचलन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं । सुभाष ने बताया की इस संचलन के पश्चात केशव आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के खेल मैदान में संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल का मार्गदर्शन सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त होगा । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंस स्कूल के संचालक गुलजारीलाल कालेर रहेंगे तथा पूजनीय नवरत्न गिरी जी महाराज खासोली धाम का संत सानिध्य भी सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त होगा । साथ ही रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा में विभिन्न समाजों एवं शिक्षण संस्थाओं से झांकियां भी प्रदर्शित करने पर सहमति बनी ।