Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गर्मियों में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो उसकी कार्य योजना अभी से करें तैयार – जिला कलक्टर

झुंझुनू, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा है कि गर्मियों का मौसम प्रारम्भ हो गया है, इस दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से रहे, इसके लिए अभी से संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी कार्य योजना बनाकर उस पर कार्य प्रारम्भ कर देवें, ताकि गर्मियों में आमजन को पेयजल के लिए परेशान ना होना पडे़। वे सोमवार को कलेक्टेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भूमि के चिन्हिकरण सहित अन्य बिन्दूओं पर अभी से तैयारी प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाने तथा बच्चों के जन आधार प्रमाणीकरण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।