राज्य सफाई कर्मचारी आयोग केे अध्यक्ष शनिवार को रहेंगे झुंझुनू दौरे पर

अध्यक्ष किशनलाल जैदिया

झुंझुनू, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग केे अध्यक्ष किशनलाल जैदिया शनिवार का झुंझुनू दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे उदयपुरावाटी, झुंझुनू एवं खेतड़ी नगर में जनसुनवाई करेंगे। यह जानकारी जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने दी।