Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ पीरामल बालिका सी सै स्कूल के 10 वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

 

बगड़ पीरामल बालिका सीसै स्कूल के 10 वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा । स्कूल परिसर में बुधवार को हुए  सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारी विक्रमसिंह शेखावत, प्रबंधक सत्येंद्रसिंह राठौड़, प्राचार्या डॉ अंशुसिंह, यशोदा गोस्वामी, सुमन चौरा, पूजा सैनी, संध्या पाठक, सपना शर्मा, रचना राजपुरोहित, सुचिता सोनी, नितिशा शर्मा, बृजेश सैनी, अशोक जाजम व गिरधारीलाल ने टॉपर रही छात्रा प्रिया डेला, ऋतु धतरवाल, आरती सोनी, कल्पना, महक, डिंपल, कनक, रूचिका, व नीतू का सम्मान किया। प्राचार्या अंशुसिंह ने बताया कि परीक्षा में 57 छात्राएं शामिल हुई थी। जिनमें से 37 ने प्रथम व 20 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।