Posted inChuru News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शेखावाटी में, तारानगर और झुंझुनू में करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को चूरू के तारानगर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र राठोड़ के समर्थन में बालाजी जोहड़ के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे

झुंझनू/चूरू, [सुभाष प्रजापत ] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को चूरू के तारानगर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र राठौड़ के समर्थन में बालाजी जोहड़ के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और शनिवार को सभा स्थल का जायजा लिया।जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी प्रदीप नायक नूनावत, तारानगर एसडीएम संदीप कुमार चौधरी, तहसीलदार सोनू आर्य, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क के कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, तारानगर डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल तारानगर थानाधिकारी नवनीत सिंह आदि ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। शासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल के आसपास की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने हैलीपेड और पीएम मोदी के मंच तक आने जाने के रास्तों की जानकारी ली। इनके अलावा बिजली विभाग, जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा भी अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने पीएम दौरे को लेकर तारानगर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर बालाजी जोहड़ के सामने स्थित खेल मैदान में करीब 90 हजार से एक लाख लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। वीआईपी के अलावा सभी के लिए बैठने के लिए ऑपन टेंट में कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुंझुनू में भी भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर प्रशासन ने आज जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी हैं।