Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल की छात्रा सृष्टि का राष्ट्रीय बॉलीबॉल टीम में चयन

झुंझुंनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सृष्टि का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत 19 वर्षीय वॉलीबॉल टीम के छात्रा वर्ग में संस्थान की सृष्टि जाखड़ का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है। जिले की ओर से एक मात्र सृष्टि ने नेशनल के लिए कालीफाई किया है। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 10 जनवरी के बीच विजयवाड़ा आंद्रप्रदेश में होगा जिसमें सृष्टि राज्य की टीम की ओर से खेलेगी। सृष्टि जाखड़ जिले के धमोरा गाँव की बेटी है पिता दलीप जाखड़ सेना में सुबेदार मेजर है। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने चयनित छात्रा व उसके परिवार को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सृष्टि का नेशनल के लिए चयन होने पर संस्थान परिवार के सभी सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्यों ने उक्त छात्रा को शुभकामनाएँ दीं।