झुंझुनूं, 1 प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, झुंझुनूं के विद्यार्थियों ने CBSE कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
मनस्वी और पारस बने टॉपर्स
विद्यालय के मनस्वी ने 96.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पारस ने 96% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। इन विद्यार्थियों ने अनुशासन, कठिन परिश्रम और समय प्रबंधन को अपनी सफलता का सूत्र बताया।
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र
अन्य मेधावी छात्रों में पलक चौधरी, प्रांजल, अनन्या, देविका, अंशु अंतिम, माही, अंकित, चिंकी और अंतिमा जैसे विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में चार चांद लगाए।
संस्थान में खुशी का माहौल
संस्थान निदेशक निर्मल कालेर और एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी।
प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जी. एल. कालेर ने कहा:
“हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।“
शिक्षकों और अभिभावकों को भी श्रेय
प्राचार्या डॉ. अनिता पंत शर्मा ने कहा,
“यह परिणाम शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक है।“
इस अवसर पर महेन्द्र सैनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।