Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

ऐतिहासिक स्थल व वाटर पार्क स्थलों पर

खिरोड़, बसावा के प्रिंस एजूकेशन सेंटर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण दल को संस्था के निदेशक नवरंगलाल दूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्था के व्यवस्थापक पिल दूत ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने हरिद्वार, देहरादून,ऋषिकेष व मसूरी में दार्शनिक स्थल, ऐतिहासिक स्थल व वाटर पार्क जैसे स्थलों का भ्रमण कर खूब आनंद लिया। दल के साथ प्रिंसीपल मंजू दूत, सुनील खटकड़, आकाश शर्मा, सुमन शर्मा, पिंकी, नेहा आदि भी मौजूद थे।