Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंसिपल के तबादले को लेकर ग्रामीणों में विरोध

बाघोली, शिक्षा विभाग में हाल में हुये तबादले की सूची में कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डां. विजेन्द्र कुमार चाहर के नाम की चर्चा आते ही कस्बे के गई संगठन सोमवार को विरोध में आये झड़ाया सडक़ मार्ग पर पंचायत परिसर में लाल चन्द बड़सरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजनिती कारण के द्वारा हुये तबादले के कारण कस्बे की शिक्षा व्यवस्था बिगडऩे सहित कई मुद्दो पर चर्चा की व लिखत रूप से ज्ञापन तैयार कर शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा व साथ में शीघ्र ही व्यक्तीगत रूप से मिलकर तबादला निरस्त करवाने की मांग की जायेगी यदि तबादला निरस्त नही हुआ तो आंदौलन किया जायेगा विरोध करने वालो में मदरसा सदर शैकीन खान, कैलाश सैनी, लक्षमण सिंह, अविनाश, महेश, अजीत सिंह सहित लोग थे।