Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निजी स्कूल की गाड़ी ने ले ली 4 वर्ष के बच्चे की जान

उदयपुरवाटी के निजी स्कूल की बताई जा रही है सवारी गाड़ी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बा में स्थित निजी स्कूल की गाड़ी ने स्कूल के छात्र गूगल पुत्र मनोज कुमार सैनी उम्र 5 वर्ष वार्ड नंबर 1 उदयपुरवाटी की मौत हो गई। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत, एएसआई अमित नागोरा, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार मय पुलिस जाप्ते के पहुंचे। थानाधिकारी कुमावत ने बताया कि उदयपुरवाटी के निजी स्कूल की गाड़ी छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए गई थी। जिसमें अपने साथियों के साथ 4 वर्षीय बालक गूगल भी गाड़ी से उतर कर जाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी चालक बच्चे के उतरने के दौरान ही लापरवाही से गाड़ी को चलाने पर उसी स्कूल की गाड़ी के नीचे गूगल आ गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जिसे डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा। इधर थाना अधिकारी का कहना है कि वाहन को जप्त कर जल्द ही उनके खिलाफ अनुसंधान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लड़के के पिता सहित परिजनों का आरोप है कि गाड़ी चालक के पास गाड़ी के कागजात भी नहीं होने के कारण चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हैं। गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी को रोकने की बजाय वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिससे आए दिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। निजी स्कूल संचालक का कहना है कि स्कूल की गाड़ी खराब होने के कारण, कांटेक्ट पर गाड़ी को लगा रखा है जो बच्चों को छोड़ने के लिए गई थी।