Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के निजी स्कूलों में वेतन घोटाले की शिकायत, जांच के आदेश

Jhunjhunu collector orders inquiry into teacher salary irregularities

निजी स्कूलों के खिलाफ वेतन जांच की कार्रवाई शुरू

झुंझुनूं, जिले में निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा शिक्षकों को न्यूनतम वेतन नहीं देने की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिए हैं कि वे सभी शिकायतों की त्वरित जांच करें और तथ्यों की पुष्टि होने पर संस्थाओं की संबद्धता रद्द करने सहित नियमानुसार कार्रवाई करें।

शिक्षकों की शिकायतें लंबे समय से लंबित

शिक्षकों ने बताया कि कई संस्थानों में महीनों से वेतन नहीं मिला है। कई मामलों में न्यूनतम वेतन कानून का भी पालन नहीं किया जा रहा। कुछ संस्थान तो सिर्फ कागजों में वेतन दिखा रहे हैं जबकि असली भुगतान इससे काफी कम है।

जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को तत्काल जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद जिले के निजी स्कूलों में पारदर्शिता और न्यायसंगत वेतन भुगतान की उम्मीद बढ़ गई है।