Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रियंका बनी मिस फेयरवेल

आरकेजेके बरासिया कॉलेज में

सूरजगढ़ , (के के गाँधी) आरकेजेके बरासिया कॉलेज में आयोजित मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में प्रियंका को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव डॉ. एनएल अरड़ावतिया , अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की। इस दौरान विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के जुनियर्स ने सीनियर्स को विदाई दी। कॉलेज छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी व हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सीनियर ऑफ द ईयर ज्योति सैनी, स्टुडेंट ऑफ द ईयर मधु सैनी, इंटेलिजेंट ऑफ द ईयर ममता को चुना गया। प्राचार्य रवि शर्मा ने छात्राओं को भावी जीवन के लक्ष्यों निर्धारण कर समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन प्रिया, चित्रा शर्मा, स्नेहा शर्मा, करीना व प्रियंका ने किया।