Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रिंस स्कूल में हुए कार्यक्रम

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में चिड़ियाओं के घोंसले बनाए व बाँटे।इस मौके पर पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।साथ ही कक्षा दसवीं की छात्राओं दिव्या व रश्मि ने पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व बताया । विद्यालय में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने पृथ्वी संरक्षण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

वहीं इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने कहा “हमारा उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में पृथ्वी के संरक्षक बन सकें।”इस कार्यक्रम के माध्यम से पीआईएस स्कूल ने न केवल छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया।इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।