झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस व शिवरात्रि के कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित हुए। इस अवसर पर आजादी से पूर्व से लेकर अब तक अपने.अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को याद किया गया। इसके साथ ही स्कूल के छात्र प्रियांशु एंड ग्रुप व छात्रा यशस्वी एंड ग्रुप ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।संगीत शिक्षक रवि कुमार द्वारा महा शिवरात्रि पर सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया। प्रिंस इंटरनेशनल ऑफ ग्रुप स्कूल्स के चेयरमैन डॉ०जी० एल० कालेर ने इस अवसर पर कहा कि देश की महिलाएँ हमेशा से शिक्षाए स्वास्थ्यए राजनीति व अन्य क्षेत्रों में अग्रणी रही है। याजादी से पूर्व से महिलाएँ देश में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती आई हैं। बच्चों को अपने सार्वांगीण विकास के लिए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर संस्थान निदेशक निर्मल कालेरए एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्माए प्रधानाचार्य महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस व शिवरात्रि पर हुए कार्यक्रम आयोजित
