आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद सौंपा गया ज्ञापन
चिड़ावा (झुंझुनूं):
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आज चिड़ावा के पूर्व सैनिकों ने विरोध किया।
प्रधानमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
पूर्व सैनिकों ने चिड़ावा के SDM को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की सोच भी न सके।
पूर्व सैनिकों का देश के लिए निस्वार्थ योगदान का संकल्प
पूर्व सैनिकों ने कहा कि अगर देश को जरूरत पड़ी तो वे भी फिर से सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हैं।
कैप्टन कुलदीप सिंह मान ने कहा,
“देश के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अगर ज़रूरत पड़ी तो हम पूर्व सैनिक भी फिर से देश सेवा में उतरेंगे।”
प्रदर्शन में कई पूर्व सैनिक शामिल रहे
इस विरोध प्रदर्शन में कई पूर्व सैनिकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
- सूबेदार मेजर राम किशन डारा
- हवलदार शीश राम डांगी
- हवलदार ब्रह्मानंद रोहिल्ला
- नायब सूबेदार जयसिंह बराला
- हवलदार उम्मेद सिंह मान
- हवलदार श्री किशन डूडी
- हवलदार मुकेश डारा