उदयपुरवाटी, कस्बे के घूम चक्कर से पुलिस थाने तक क्षेत्र में बुधवार को दुकानदारों ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का आरोप था कि कई सालों से नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई नहीं कराई जा रही, जिससे नाले पूरी तरह गंदे और जाम हो गए हैं।
गंदे नाले ने दी दुकानदारों को परेशानी
दुकानदारों ने बताया कि नाले से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। इससे न सिर्फ दुकान और पैदल राहगीर प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि मच्छरों के आवागमन और बदबू के कारण ग्राहक भी नहीं आ पा रहे। दुकानदारों ने नगरपालिका प्रशासन से अवरुद्ध नालों की तुरंत सफाई की मांग की।
पालिका प्रशासन ने उठाया कदम
दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन के बाद पालिका प्रशासन मौके पर पहुँचा। जेसीबी की सहायता से गंदा नाला खोला गया और सफाई शुरू की गई।
स्थानीय दुकानदारों की प्रतिक्रिया
बलाराम सैनी, अरविंद सैनी, मोतीलाल सैनी और रजत मौर्य सहित सैकड़ों दुकानदारों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि नगर पालिका समय पर नालों की सफाई कर शहर को साफ-सुथरा बनाए।“
पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की सुरक्षा में पालिका ने जेसीबी का पीला पंजा लेकर गंदा नाला खोला और सफाई कार्य शुरू किया। इससे दुकानदारों और नागरिकों को तुरंत राहत मिली।