Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रशिक्षणार्थी कौशल स्किल संवाद कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली रवाना

शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान बगड़ के

शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान बगड़ के प्रशिक्षणर्थियों का कौशल युवा संवाद कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय डी.जी.टी. नई दिल्ली द्वारा 15 जुलाई को चतुर्थ वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर कौशल भवन नईदिल्ली में कौशल युवा संवाद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संस्थान के अलग-अलग व्यवसायों केे पाॅंच प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है। संस्थान के चयनित प्रशिक्षणार्थी स्किल इण्डिया के माध्यम से आस-पास के लोगों को कौशल भारत अभियान से जोड़ने हेतु प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता को कैसे बढाया जा सकता है इन विषयों पर अपने संवाद प्रस्तुत करगें। कौशल भवन, नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए संस्थान के डायरेक्टर आर.ए. मायारामका, विकास खटोड़, वरिष्ठ समूह अनुदेशक ओमप्रकाश शर्मा, कुलदीप गोयल एवं प्रशिक्षणार्थी रवाना हो गये है जो नई दिल्ली मे संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे ।