Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रसुता अनिता के मौत के मामले में विभागीय दण्डनात्मक कार्यवाही में डाक्टर एपीओं

झुंझुनूं, प्रसुता अनिता के मौत के मामले में एडीएम कमेटी की ओर से दोषी ठहराये जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से विभागीय दण्डनात्मक कार्यवाही कर डॉ सुमन काजला को सामुदायिक स्वा. केन्द्र गडरा रोड़ बाड़मेर व डॉ नरेन्द्र काजला को सामुदायिक स्वा. केन्द्र रामगढ़ जैसलमेर में एपीओं कर दिया गया है। मामले के अनुसार 23 फरवरी को डॉ काजला दम्पति की लापरवाही बरतने पर प्रसूता की मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने डॉ काजला दम्पति के खिलाफ लापरवाही बरतने मारने का मामला दर्ज करवाया था। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद जिला कलेक्टर द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी। जिसमें डॉ काजला दम्पति दोषी पायें जाने पर एपीओं कर दिया गया था।