Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रतिभा सम्मान व प्रवेशोत्सव समारोह आयोजित

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में

नवलगढ़ (संदीप चौधरी ) विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलसिया में ब्लॉक स्तरीय राजकीय विद्यालय प्रतिभा सम्मान व प्रवेशोत्सव समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा द्वारा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं, भामाशाह, अध्यापको को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, मुकुन्दगढ नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, नवलगढ़ कांग्रेस ब्लॉग अध्यक्ष राजेन्द्र राठी, मुकुन्दगढ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सुण्डा, सीडीईओ घनश्याम दत्त जाट, एसडीओ मुरारी लाल शर्मा, तहसीलदार पुरणमल, नवलगढ़ सीबीईओ, एसीबीईओ जयसिंह कुलहरी, महेन्द्र सैनी सहित अनेक विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।