Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ दुर्गा महोत्सव का समापन

भव्य शोभायात्रा के साथ

सूरजगढ़(के के गाँधी) शारदीय नवरात्र के दौरान कस्बे में पिछले आठ दिनों से चल रहे दुर्गा महोत्सव का समापन प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हुआ। कस्बे के अनाज मण्डी परिसर में श्री हनुमान सत्संग मण्डल, पुराने बस स्टैंड पर जय मां शेरावाली भक्त मंडल, वार्ड 15 में अष्टवाहिनी भक्त मंडल, वार्ड 18 में युवा शक्ति मंडल व वार्ड 19 में पगला भक्त मंडल की ओर से आयोजित दुर्गा महोत्सवों का समापन आज सोमवार को हुआ। इस दौरान मां दुर्गा की कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा निकली भक्तजन माता के जयकारों के साथ नाचते गाते चल रहे थे। जगह जगह कृत्रिम तालाबों में मां अम्बे की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।