Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रवेश की अन्तिम तिथि 11 सितम्बर तक बढ़ाई

बगड़ शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (एसएमटीआइ) में सत्र 2019 में फीटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल, वेल्डर एवं मैकेनिक आरएसी ट्रेड्स में रिक्त पदों पर ऑनलाइन एडमिशन 11सितंबर तक हो सकेगे। प्राचार्य कुम्भाराम ने जानकारी देते हुये बताया प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होंगे। संस्थान में मेधावी छात्रों एवं छात्राओं के प्रवेश लेने पर फीस में विशेष छूट का प्रावधान किया गया हैं।