Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में PSA निःशुल्क जॉच शिविर 13 अगस्त को

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में 13.08.2024, मगलवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क PSA जॉच कैंप का आयोजन किया जायेगा। डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि जिन की उम्र 50 साल से अधिक है या बार-बार पेशाब आने की समस्या, एक बार में पेशाब पूरा ना आना, पेशाब को रोक न पाना, पेशाब शुरू करने में समय लगना आदि समस्याओं से जूझ रहे हों तो कैंप में निःशुल्क प्रोस्टेट की जाँच करवायें। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को निःशुल्क PSA जॉच कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा। उन्होने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल में पथरी के ऑपरेशन लेजर मशीन से मां योजना (चिरंजीवी), ECHS, RGHS में कैशलेश किये जाते है।