Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी में जनसुविधाओं की मांग पर उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन

Deputy CM Diya Kumari receives public demands in Udaipurwati visi

उदयपुरवाटी में जनसमस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को सौंपा गया ज्ञापन

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को झुंझुनूं जिले के एक दिवसीय दौरे पर रही। इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे में जनसुविधाओं से जुड़ी कई मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।

गर की समस्याएं उठीं प्रमुखता से

बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने उपमुख्यमंत्री को लिखित में निम्न समस्याओं से अवगत कराया:

  • घूमचक्कर से चुंगी नंबर 3 तक जलभराव और गंदे पानी की निकासी।
  • वार्ड नंबर 16 में कृष्णा होटल से लेकर झुंझुनूं रोड पुलिया तक सड़क और नाले का निर्माण।
  • नई सब्जी मंडी से नांगल नदी तक खुले गंदे नाले को ढंकवाना।

ट्रॉमा सेंटर को चालू करवाने की मांग

स्थानीय सरकारी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर को मशीनरी व डॉक्टरों के साथ शुरू करवाने की मांग की गई। इससे क्षेत्रवासियों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी।

बंदरों से राहत, सड़क निर्माण पर भी ध्यान

  • नगरपालिका क्षेत्र में बंदरों के आतंक को नियंत्रित करने के लिए पकड़े जाने की मांग की गई।
  • शाकंभरी रोड निर्माण कार्य को पुनः शुरू करवाने की आवश्यकता भी ज्ञापन में शामिल रही।

दिया कुमारी ने दिया आश्वासन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा,

जनहित से जुड़े इन मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।