Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: PRO परिसर अस्त – व्यस्त, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झुंझुनू खुद का कक्ष सजाने में व्यस्त

Journalists clean neglected Jhunjhunu PR office park before CM visit
पार्क बदहाली की पूर्व की तस्वीर

Part -1

चर्चा – “कलेक्टर के चैम्बर से बेहतरीन हो मेरा चैम्बर”

पत्रकारों ने ली कमान – मुख्यमंत्री दौरे से पहले झुंझुनूं सूचना परिसर की सफाई तैयारी

चैम्बर की सजावट के बीच परिसर की बदहाली बनी चर्चा का विषय

झुंझुनूं, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झुंझुनूं एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। जहां एक ओर कार्यालय का परिसर कचरे, सूखे पौधों और खरपतवार से बदहाल है, वहीं दूसरी ओर जिला जनसंपर्क अधिकारी अपने निजी कक्ष को कलेक्टर के चैम्बर से बेहतर बनाने में व्यस्त हैं।

पत्रकार बोले: “चैम्बर चमक रहा, परिसर सड़ रहा”

स्थानीय पत्रकारों के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा है। कई पत्रकारों ने चुटकी लेते हुए कहा, कलेक्टर के चैम्बर से भी बढ़िया बन रहा है डीपीआरओ का निजी कक्ष“। वहीं, वाचनालय और पत्रकार कक्ष के बाहर का पार्क बुरी हालत में है — कूड़े और बेतरतीब खरपतवार से अटा हुआ।

मंत्री भी दे चुके हैं चेतावनी

हाल ही में झुंझुनूं दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने भी परिसर में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई थी और साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, सुधार के बजाय निजी कक्ष की सजावट पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

पत्रकारों ने ली कमान

परिसर की दुर्दशा को देखते हुए झुंझुनूं के पत्रकारों ने स्वयं श्रमदान करने का निर्णय लिया है। इस रविवार, सुबह 7 बजे से पत्रकार पार्क की सफाई और पौधारोपण का कार्य करेंगे। साथ ही, 11 अगस्त को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जनसंपर्क कार्यालय की स्थिति से उन्हें अवगत कराने की योजना भी है।

“सरकारी परिसर की हालत शर्मनाक है, हमें खुद आगे आकर इसे सुधारना होगा,” – एक स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार