Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

विरोध सभा में उमड़ा जनसमर्थन, आमजन की भावना झुन्झुनू के साथ

गुढ़ागौड़जी की गांव ढाणी मझाऊ में हुई विरोध सभा

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] प्रस्तावित नीमकाथाना जिले के विरुद्ध में हुए आंदोलन की शुरुवात के दूसरे दिन ढाणी मझाऊ ग्रामवासियों ने विरोध सभा करके विरोध व्यक्त किया। इस सभा में जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम) के तहसील अध्यक्ष गोरुराम कुल्हरी ने की। सभा में कुल्हरी ने कहा कि नीमकाथाना में हमारे गांवों का विलय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। नए जिले में जबरन हमें मिलाया गया तो सरकार को उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर जनचेतना के लिए विरोध सभा कर रहे है, जल्द ही हम उदयपुरवाटी के हर गांव में जनजागृति के लिए यात्रा करेंगे। इस विरोध सभा में पंडित हरिराम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कजोड़मल जांगिड़, राजू जांगिड़, सुनील देवठिया, धर्मपाल, अर्जुन देवठिया, शिम्भू शर्मा, शिवचंद सोमरा, श्रीराम देवठिया सहित ग्रामीण मौजूद थे।