Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर घर बांटे, दिवाली मनाने का दिया संदेश

बगड़, कस्बे में विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी अर्जुन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीराम की टोली श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रही है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं एवम् जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने का कार्य बगड़ मुख्य बाजार से प्रारंभ किया। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ निमंत्रण लेकर व्यापारी प्रतिष्ठानों एवम् घरों में पहुंच रहे हैं।

अक्षत वितरण में प्रमुख रूप से वीएचपी नगर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत, बगड़ पालिकाध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,बिंदु सिंह राठौड़,रुद्राक्ष रूंगटा,राकेश तंवर,नरेश अडीचवाल,योगेंद्र सिंह शेखावत, राकेश सैनी सहित विहिप कार्यकर्ता ने निमंत्रण पत्रक,अक्षत ,राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे ।

श्रीदादू द्वारा महामंडलेश्वर डॉ. स्वामीअर्जुन दास महाराज ने बताया 22 जनवरी की शाम सभी लोगों को कम से कम पांच दीपक घर के मंदिर में जलाना है और राम नाम का 108 बार जाप करना है, भगवान श्री राम की आरती सपरिवार करनी है, अंत में प्रसाद वितरण कर दीपोत्सव मनाना है। एक जनवरी से शुरू हुआ अभियान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण एक जनवरी सोमवार से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार दिया जा रहा है। साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आगामी 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश के लाखों हिंदू परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया जा रहा है ।