Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुरानी रंजिश को लेकर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की फाइल फोटो
                       युवक की फाइल फोटो

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] थानातर्गत झारोड़ा गांव की रोही में पशुओं के बाड़े में सो रहे एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या करने पर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक के भाई सुनील कुमार पुत्र धर्मवीर जाट निवासी भूरीवास ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई सतीश झारोड़ा गांव की रोई में मकान बनाकर रहता है जो रविवार की रात खाना खाकर पशुओं के बाड़े में सो रहा था रात्रि करीब 3:30 बजे गोली की आवाज सुनी। जब बाहर आकर देखा तो भाई के सिर में गोली लगी हुई थी और खून से लथपथ पड़ा हुआ था। आसपास खोजबीन की तो कोई नहीं मिला। साथ ही रिपोर्ट में बताया कि मेनपाल निवासी भालोठ के द्वारा भाई को जान से मारने की धमकियां मिल रही। जो अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने का शक है। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश में जुट गई।