Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुरोहितों की ढाणी स्कूल में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे

प्रधानाचार्य मंजू मोर के नेतृत्व में

झुंझुनू, जिले में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी व चारे की व्यवस्था करने हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत जिले के राजकीय और निजी विद्यालयों में भी पक्षियों के लिए पानी के परिंडों व दाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी अभियान के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरोहितों की ढाणी में प्रधानाचार्य मंजू मोर के नेतृत्व में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। पक्षियों के लिए चुगा,दाने की व्यवस्था भी विद्यालय स्टाफ द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य मुन्नी देवी, राज्यश्री तेतरवाल, रेखा,विजयलक्ष्मी,पूनम कटेवा,कविता,माया कुमारी, सुधीरा,सरिता आदि भी उपस्थित रही। इस दौरान सभी ने मास्क लगाए रखकर व सोशियल डिस्टेंस बनाये रखते हुए कोविड19 से बचाव के उपायों का भी सन्देश दिया।