झुंझुनूं में पंचायत में जोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में ग्राम पंचायत पुरोहितों की ढाणी के ग्रामीणों ने अपने गांवों को नगर परिषद से हटाकर पंचायत में शामिल करने की मांग की है।
झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू और सांसद प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पुरोहितों की ढाणी के चार गांवों —
भैड़ों की ढाणी उत्तर,
भैड़ों की ढाणी दक्षिण,
मिलों की ढाणी और
गांव सोती — को नगर परिषद से हटाकर पंचायत में शामिल करने का ज्ञापन UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा को सौंपा गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम भेजा गया ज्ञापन
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से इन गांवों को नगर परिषद से बाहर कर ग्राम पंचायत में शामिल करने का अनुरोध किया गया।
ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल में शामिल
कृष्ण गावड़िया, दिलीप मीणा (सरपंच), उम्मेद मिल, नरेंद्र सिंह सोहू, शीशराम मिल, अमीलाल, जीएसएस अध्यक्ष राजेश, विकास महला, अनिल मिल समेत कई ग्रामीण शामिल हुए।
ग्रामीणों का कहना है
“नगर परिषद से हटाकर पंचायत में शामिल होने से स्थानीय विकास में तेजी आएगी और सुविधाएं बेहतर होंगी।”