Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुरस्कार वितरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित

नवीन आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में

नवीन आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी एवं सुलताना का पुरस्कार वितरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शीशराम हलवाई ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नरेंद्र बुडानिया उपस्थित थे। माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यकम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन निदेशक उमेद सिंह बराला ने पढ़कर सुनाया। विद्यार्थियों ने सास्कृतिक प्रस्तुतियो ने सबका मन मोह लिया। अध्यक्षता कर रहे शीशराम हलवाई ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति के गुणों को आत्मसात करते हुए नैतिक मूल्यो को धारण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोहिताश्व थाकन, माईधन डारा, सुभाष बराला, व्याख्याता संजय खान, अनिल कुमार, कुलदिप, हरकेश महला, राहुल शर्मा, संजय सैन, महेंद्र आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन आचार्य नरेश जोशी ने किया।