Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पूर्व सरपंच ने किया कांवड़ियों का स्वागत

शिव भक्त लेकर आए कावड़

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) बाघोली गांव में पावर हाउस के पास पूर्व सरपंच छाजूराम सैनी व बीएल ग्रुप के सदस्य सीताराम, राकेश, महेश, शीशराम खटाना आदि के द्वारा छापोली कदम कुंड से कावड़ लेकर आये तथा कावड़ियों का फलाहार करा कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार मोहन मिस्त्री द्वारा भी कावड़ियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार शिव भगत बुद्धि प्रकाश खडोलिया व मुकेश गुर्जर द्वारा गणेश्वर धाम से कावड़ लेकर आए और हीरामल धाम में शिव मंदिर में आज सोमवार को कावड़ चढ़ाई गई। कावड़ लालचंद सैनी, सीताराम, नागरमल, हरिराम, नाथूराम, दिनेश, अनिल, लीलाराम, मुकेश, हनुमान राम, मोहन सहित 13 शिव भगत कावड़ लेकर आये।