Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुष्पेंद्र का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट में चयन

यूजीसी द्वारा आयोजित परीक्षा में

चनाना, यूजीसी द्वारा दिसंबर 2019 में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में मुरादपुर निवासी पुष्पेंद्र पुत्र होशियार सिंह का शिक्षा शास्त्र (एजुकेशन) में चयन हुआ। पुष्पेंद्र वर्तमान में श्रीमती मनभरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चनाना में कार्यरत है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार, अकेडमिक डायरेक्टर इंजि. सुमेर सिंह नेहरा एवं परिवारजनो को दिया। नेट परीक्षा पास करके न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने परिवार, गांव व संस्था को भी गौरवान्तित किया है।