बिसाऊ (झुंझुनूं), गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा मण्डावा विधानसभा प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया ने टांई मठ पहुंचकर संतों का सम्मान कर गुरु परंपरा को नमन किया।
संतों का सम्मान, गुरु दक्षिणा भेंट
ढूकिया ने महन्त सोमनाथ महाराज, ईश्वरनाथ महाराज और भगत कल्याण सिंह राणा को शॉल ओढ़ाकर व गुरु दक्षिणा भेंट कर चरण वंदन किया।
उन्होंने कहा:
“गुरु बिना ज्ञान अधूरा है, जैसे दीपक बिना उजाला। जीवन में गुरुजनों का मार्गदर्शन सबसे बड़ा धन है।”
आयोजन में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण रहे उपस्थित
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जगमेन्द्र धायल, भजनलाल योगी, बद्रीप्रसाद योगी, कृष्ण कुमार सैन, राजेन्द्र कुमार, रतनलाल, मनोहर राणा व सुरेश कुमार योगी सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भजन कीर्तन और सांस्कृतिक परंपरा का भी संगम देखने को मिला।
भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा
ढूकिया ने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” अभियान के अंतर्गत हम संस्कृति और अध्यात्म को साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
गुरु पूर्णिमा जैसे पर्वों से समाज में संस्कार और समर्पण की भावना मजबूत होती है।