झुंझुनू पुलिस की त्वरित कार्रवाई, रात्रि को 20 लाख रुपये की डिमांड करने वाले को अल सुबह ही पकड़ा

ब्रेकिंग लाइव

झुंझुनू, गत रात्रि सुल्ताना गांव के ज्वेलरी व्यवसायी राकेश सोनी को लॉरेंस बिश्नोई के आदमी बता कर 20 लाख रुपये की डिमांड करने के मामले में झुंझुनू पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही।

आरोपी सूरज पुत्र नारायण सोनी उम्र 23 साल निवासी वार्ड no 12 सीकर को अल सुबह किया सीकर से दसतयाब ,

सुलताना पुलिस कर रही है पूछताछ ।