झुंझुनूं। कुरेशी महासभा संस्थान की झुंझुनूं जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष एवं चूरू के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंड्रेलिया के निर्देशानुसार किया गया। नवगठित टीम में जिलेभर से प्रबुद्ध, सामाजिक और शिक्षाविद् व्यक्तियों को शामिल किया गया है, ताकि समाज के सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास को गति दी जा सके।
मोहम्मद अली खोखर बने जिलाध्यक्ष
कार्यकारिणी में मोहम्मद अली खोखर को झुंझुनूं जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
वहीं भामाशाह हाजी अनवर खोखर को जिला संरक्षक बनाया गया। इसके साथ—
- शरीफ सैय्यद उर्फ शिफा
- हाजी अनवर बडगुजर
- हाजी मजीद दानका
- सलीम जिंद्रान (नवलगढ़)
को भी जिला संरक्षक नियुक्त किया गया।
प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति
- जिला प्रवक्ता: इमरान बडगुजर
- जिला उपाध्यक्ष:
- इकबाल हुसैन खत्री (मंडावा)
- तौफीक सैय्यद (मोहल्ला काजीवाड़ा)
- पूर्व पार्षद यूनुस खिरोड़िया (नवलगढ़)
- पार्षद मेहमूद सैय्यद
- नदीम कुरैशी (बिसाऊ)
- अब्दुल रहमान सैय्यद
- मोहम्मद सज्जाद (मंड्रेला)
- महासचिव: रफीक खोखर गाउस्कर
कोषाध्यक्ष व सचिव मंडल
- कोषाध्यक्ष: अब्दुल जब्बार फौजी (मोहल्ला काजीवाड़ा)
- सह-कोषाध्यक्ष: मोहम्मद फारूक कुरैशी (मंडावा)
- सचिव: मोहम्मद बिलाल बडगुजर (झुंझुनूं)
- सह-सचिव:
- इरफान कबाड़ी
- पार्षद तौफीक सैय्यद
- अनवर सैय्यद
- पार्षद जुबैर सैय्यद
- यूसुफ खोखर
- नईमुद्दीन कुरैशी
ज्वाइंट सचिव, मीडिया व सोशल टीम
- ज्वाइंट सचिव:
- पूर्व पार्षद हनीफ सैय्यद
- पूर्व पार्षद अयूब कबाड़ी
- शोएब गौरी (मंड्रेला)
- पार्षद साजिद
- प्रवक्ता मंडल: इमरान बडगुजर, सादिक सैय्यद, मोहम्मद सब्बीर उर्फ बाबू
- मीडिया प्रभारी: फयूम कुरैशी
- सोशल मीडिया प्रभारी: शाहीन कुरैशी, सैय्यद जिब्रान
कैबिनेट मेंबर भी मनोनीत
कैबिनेट मेंबर के रूप में याकुब टेलर, अयुब टेलर, शाह खालिद, साजिद एवं आरिफ भाटी को मनोनीत किया गया।
समाज के उत्थान की उम्मीद
कार्यकारिणी गठन के बाद प्रदेश सह-सचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने उम्मीद जताई कि कुरेशी महासभा संस्थान झुंझुनूं में समाज के सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए प्रभावी भूमिका निभाएगी।