Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राह चलते युवक का बाइक सवारों ने छिना मोबाइल

छापोली में

मंडावरा (झाबर मल शर्मा) निकटवर्ती ग्राम छापोली में कल सुबह 4 बजे एक युवक मनीष कुमार s/o ,चिमन लाल कुमावत निवासी छापोली अपने घर से खेत मे जा रहा था। अंधेरा होने की वजह से मोबाइल की लाइट चालू कर रखी थी तभी पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने मनीष कुमार का मोबाइल छीन ले गए। जब गाड़ी की नंबर प्लेट देखी तो वो भी नही थी।