Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

राजकार्य में बाधा का मुकद्दमा दर्ज

सिंघाना [के के गाँधी ] वन चौकी सिंघाना के वनपाल सत्यवीर सिंह मीणा ने दो नामजद व अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है। वनपाल ने रिपोर्ट दी है कि रविवार सुबह वह अपने सरकारी वाहन से गश्त कर रहा था तभी वनखंड खरकड़ा गांव तातीजा रास्ते में एक पत्थरों से भरा हुआ स्वराज टै्रक्टर दिखाई दिया वनपाल को देखकर चालक ट्रैक्टर को छोडक़र मौके से फरार हो गया। स्टॉफ ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर वन चौकी सिंघाना आ रहे थे तभी देई माई मंदिर के पास सामने से एक लाल रंग की मारूती कार ने आकर सरकारी वाहन का रास्ता रोक लिया। गाड़ी में सवार महावीर पुत्र भोलाराम जाट, सुभाष जाट निवासी गोरधनपुरा व अन्य लोग जब्त वाहन को छुड़ा ले गए व स्टॉफ के साथ हाथापाई व गाली गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।