Posted inCrime News (अपराध समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रात अस्पताल में घुसकर डॉक्टर पर हमला

मामला दर्ज

सुरेंद्र डैला( बुहाना ) सीएचसी में गुरुवार देर रात में कार्यरत डॉक्टर अशोक कुमार पर तीन लोगों ने अस्पताल के अंदर घुसकर डंडा लेकर हमला किया। डॉ अशोक कुमार ने बुहाना थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित डॉ अशोक कुमार ने बताया कि करीब 9:00 बजे तीन लोग अरविंद कौशिक’ सुरेंद्र एवं मानवीर उर्फ मोनू शराब के नशे में थे। अस्पताल में घुसकर इन तीनो पहले तो नर्सिंग स्टाफ से पूछा कि डॉक्टर कहां पर है जब मैं आया तो उनसे पूछा कि बताइए क्या काम है। इसके साथ ही उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और एक थप्पड़ मार दिया। डॉक्टर ने बताया कि जैसे तैसे करके वहां से निकल कर बुहाना थाने में सूचना देकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर तीनों आरोपियों की तलाश जारी की। डॉक्टर व स्टाफ नर्स एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन देकर रात में हुए हमले की जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। डॉक्टर का कहना है अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।