Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय सम्मेलन में रेडियो जेजेटी 90.4 FM की सशक्त भागीदारी

Radio JJTU 90.4 FM team at national conference in Delhi

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय मंच पर झुंझुनूं के सामुदायिक रेडियो की पहचान

ऑल इंडिया कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन (ACCR) द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 2026 का आयोजन
इंटीग्रेटेड सोशल इनिशिएटिव्स, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस सम्मेलन में राजस्थान सहित देशभर से सामुदायिक रेडियो प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें
श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय (JJTU), झुंझुनूं के
रेडियो जेजेटी 90.4 एफएम की उल्लेखनीय और प्रभावी उपस्थिति रही।


पहले दिन रेडियो जेजेटी की प्रस्तुति को मिली सराहना

सम्मेलन के पहले दिन रेडियो जेजेटी 90.4 एफएम द्वारा लगाए गए
प्रदर्शनी स्टॉल और पीपीटी प्रस्तुति को विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने विशेष रूप से सराहा।

रेडियो जेजेटी ने

  • शिक्षा प्रसार
  • महिला सशक्तिकरण
  • सामाजिक जागरूकता
  • ग्रामीण विकास

से जुड़ी गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।


दूसरे दिन आत्मनिर्भरता और तकनीक पर मंथन

सम्मेलन के दूसरे दिन
ACCR को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने,
तथा तकनीकी ज्ञान और नवाचार जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।


महिला अधिकार और मीडिया पर विशेषज्ञों के विचार

इस अवसर पर

  • हनुमानगढ़ की न्यायाधीश मीनाक्षी अग्रवाल ने
    महिलाओं के भूमि अधिकार और कानूनी जागरूकता पर विचार रखे।
  • भारत सरकार के MSME मंत्रालय के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक,
    लेखक एवं मेंटर हरेंद्र प्रताप सिंह ने
    रेडियो में स्क्रिप्ट और आवाज़ की भूमिका पर प्रेरक व्याख्यान दिया।

“यूथ फॉर एक्शन” पुस्तक का विमोचन

सम्मेलन के दौरान “यूथ फॉर एक्शन” पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
यह पुस्तक युवाओं को सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है।

इस पुस्तक में JJTU के सात युवा स्वयंसेवकों का योगदान शामिल है

  • केतु सिंह (बी.ए. शिक्षा)
  • आंचल (एम.ए. समाजशास्त्र)
  • कल्पना (बी.ए. शिक्षा)
  • मनीषा (बी.ए. शिक्षा)
  • सचिन मीणा (बी.सी.ए.)
  • मदन गोपाल (बी.ए.)
  • रोहित झुरिया (बी.सी.ए.)

रेडियो जेजेटी की सक्रिय भूमिका

रेडियो जेजेटी की ओर से
निदेशक (रेडियो) सुश्री मंजरी ने सम्मेलन में सक्रिय सहभागिता निभाई।

उन्होंने बताया कि
रेडियो जेजेटी 90.4 एफएम किस प्रकार
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सूचना, शिक्षा और सशक्तिकरण पहुँचाने का कार्य कर रहा है।


राष्ट्रीय मंच पर JJTU और रेडियो जेजेटी को मिली सराहना

सम्मेलन में रेडियो जेजेटी 90.4 एफएम और
श्री जेजेटीयू, झुंझुनूं की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की गई,
जिससे विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका और मजबूत हुई।


विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के

  • कुलाधिपति डॉ. विनोद टिबरेवाल
  • कुलपति डॉ. मधु गुप्ता
  • कुलसचिव डॉ. अजित कुमार
  • मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता
  • पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी

ने सम्मेलन के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी।