Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रघुनाथपुरा वासियों ने नगरपरिषद में शामिल करने के विरोध में कलेक्टर को दिया ज्ञापन

झुंझुनू, देरवाला पंचायत के गांव रघुनाथपुरा उर्फ बिजे नाई का बास के लोगों ने उनके गांव को नगर परिषद में शामिल करने के विरोध में कलेक्टर को स्वायत शासन मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। गांव के संदीप रोहिला ने बताया गांव की दूरी मुख्यालय से ज्यादा होने के कारण गांव का विकास अवरूद्ध हो जाएगा व गांव की आधी भूमि राजस्व ग्राम देरवाला में होने के कारण बहुत सी समस्याये आएंगी। गांव वालों ने बताया कि अगर हमारी बात नही मानी जाती हैं तो हम आगे आने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे व उग्र आंदोलन करना पड़ेगा तो वो भी करेंगे । गांव वालों ने गांव को अभी ग्राम पंचायत देरवाला में ही रखने की मांग रखी। कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद ग्राम वासियों ने स्थानीय विधायक राजेंद्र भांभू के पास पहुंचे जिस पर विधायक राजेंद्र भांभू ने इस बारे में उच्च स्तर पर बात करने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि हम जल्द ही इस मामले में स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खरा से मिलेंगे फिर भी बात नहीं मानी गई तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इस मौके पर रामनिवास, सुरेश, राकेश, अनिल बेनीवाल रामनिवास, मनमोहन, मुकेश हर्षवाल रामावतार, भरत सिंह, संदीप रोहिला राजेन्द्र पुनिया, इन्द्रपाल सिहाग , प्रदीप व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।