Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

रैली निकालकर व कलेक्ट्रट पर विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

अंशदायी पेंशन योजना बन्द करने एवं पुरानी पेंशन बहाल करने, सभी संवर्गो की वेतन कटौती वापिस लेने, स्थायी स्थानान्तरण निति लागू करने, सभी संवर्ग व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को भी 9,18 27 वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ देने सहित 11 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा द्वारा प्रान्तीय आह्वान पर शहीद स्मारक पार्क से रैली निकालकर एवं कलेक्ट्रट पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया की संगठन के मांग पत्र में वर्णित मांगो के निस्तारण की कार्यवाही की जावे। उक्त मांग पत्र को लेकर संगठन आंदोलनरत है। यदि अविलम्ब निस्तारण नहीं किया तो सभी विधायको के आवास पर प्रदर्शन कर 5 से 12 अगस्त तक मांग पत्र का ज्ञापन दिया जायेगा तथा 13 से 31 अगस्त तक सभी जिलो में जनजागरण अभियान चलाकर राज्यव्यापी आंदोलन के लिए तैयारी करने तथा सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए वातावरण का निमार्ण कर सितम्बर के द्वितीय सप्ताह में राज्य स्तर पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।