झुंझुनूं में रेलवे नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी
झुंझुनूं थाना कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ग्रुप D में नौकरी दिलाने के नाम पर 15.20 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया। आरोप है कि देवी सिंह शेखावत और उसका साथी विजयपाल बेरोजगार युवक देवेन्द्र सिंह और उसके भाई को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे हड़प गए।
घटना का विवरण
दिनांक 06 जून 2025 को परिवादी दर्शन सिंह ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2024 में आरोपी देवी सिंह ने झुंझुनूं में अपने दफ्तर पर मुलाकात कर देवेन्द्र सिंह को रेलवे ग्रुप D की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। फर्जी ऑफर ऑफ अपॉइंटमेंट दिखाकर और किश्तों में पैसा लेकर कुल 15.20 लाख रुपये हड़प लिए।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश उपाध्याय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने विजयपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। जबकि मुख्य आरोपी देवी सिंह शेखावत फरार है।
इनाम की घोषणा
पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को देवी सिंह शेखावत की गिरफ्तारी में मदद करने या सही सूचना देने पर 20,000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। पारितोषित राशि का निर्णय अंतिम रूप से पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं द्वारा लिया जाएगा।
आगे की प्रक्रिया
पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए सम्भावित स्थानों पर लगातार तलाश कर रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाना कोतवाली झुंझुनूं को सूचित करें।