Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीडीके अस्पताल का जेके लोन अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मेंटरिंग विजिट

नवजात शिशु ईकाई की

झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की नवजात शिशु ईकाई की मेंटरिंग विजिट जेके लोन अस्पताल के प्रोफेसर डॉ सुनील गोठवाल एवं डॉ रमेश के द्वारा की गई। डॉ बाजिया ने बताया कि मेंटरिंग विजिट के तहत नवजात शिशु ईकाई का बिंन्दुवार विश्लेषण किया जाता है। डॉ गोठवाल ने नवजात शिशु ईकाई के संक्रमण नियंत्रण, प्रोटोकॉल की पालना, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मानिटारिंग,केएमसी की पालना आदि की सराहना की। इस दौरान डॉ बाजिया, आईसीयू इंचार्ज राजेन्द्र यादव,नीलम थाकन, प्रियंका,रुपकला,बबिता आदि उपस्थित रहे।