Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बरसात ने भैसावता व सिंघाना में मचाई तबाही

कही मकान धराशाही तो कही बिजली के पोल

सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी ] बरसात का किसान वर्ग काफी दिनों से इंतजार कर रहा था फसल के लिए यह बरसात अमृत के समान है फसल सूख रही थी तब ऐसे समय में यह बरसात किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। लेकिन कई लोगों के लिए यह बरसात तबाही लेकर भी आई गुरुवार रात को आई बरसात ने बसावता कला के मजदूर का कार्य करने वाले मंगतूराम शर्मा का एक कमरा गिर गया। वही पूरे मकान में दरारे आ गई जिससे अब उन मकानों में रह भी नहीं सकते मंगतूराम ने बताया रात को करीब 3 बजे सोए हुए थे अचानक तेज आवाज के साथ एक मकान गिर गया। हड़बड़ाहट में बाहर निकल कर आए तो देखा पूरे मकानों में दरारे आ गई मजदूर के नुकसान को लेकर ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की गई है। वही सिंघाना कस्बे की पत्थर मंडी बाजार में बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई व दो पोल धराशाई हो गए। बरसात का पानी कई घरों में घुस गया कईयों के गटर तक धंस गए। पत्थर मंडी में बनाए जा रहे नाले का निर्माण कार्य की जगह पानी भरने से कार्य बाधित हुआ।