Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू शहर  में रिमझिम बारिश जारी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंद्रदेव  ने भी किया योग

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रात को भी झुंझुनू शहर में हल्की बारिश हुई थी। वहीं सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि सुबह के समय शुरू हुई रिमझिम बारिश के दौर के चलते रोजमर्रा के कार्यों में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों पर लोगों का बारिश के दौर के चलते आवागमन भी कम दिखाई पड़ रहा है। यदि बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा तो व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुलने की संभावना है। आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है जिसके चलते अनेक स्थानों पर योग के कार्यक्रम जो आउटडोर में होने थे उनमें भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबे समय बाद शहर की सड़कों पर लोगों को छत्रियों के साथ देखा गया। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बारिश के समाचार मिल रहे हैं।