Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: संभाग स्तर पर एस.एम.टी.आई का प्रशिक्षणार्थी रहा प्रथम स्थान पर

Bagad SMTI student wins first place in Raj Skill competition

बगड़, बगड़ के शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI) के प्रशिक्षणार्थी अंकित ने राज स्किल 2025 प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय चरण में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और संस्थान का नाम रोशन किया है।

जयपुर में हुआ संभाग स्तरीय मुकाबला

संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा तीन चरणों में किया जा रहा है। दूसरे चरण का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर में हुआ।

कोपा ट्रेड में बनाया परचम

प्रतियोगिता में SMTI के प्रशिक्षणार्थी अंकित ने कोपा (COPA) ट्रेड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

“हमारे छात्र की यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गौरव की बात है,”ओमप्रकाश शर्मा, अधीक्षक

प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मान

प्रतियोगिता में सफलता पर अंकित को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के समस्त स्टाफ और साथियों ने अंकित को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।