Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राज स्किल प्रतियोगिता में SMTI बगड़ के प्रशिक्षणार्थी ने मारी बाज़ी

SMTI Bagar trainee Ankit wins first in district-level Raj Skill

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI), बगड़ के प्रशिक्षणार्थी ने राज स्किल-2025 प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


जिले में SMTI का दबदबा

संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इसके पहले चरण में जिले के सर्वश्रेष्ठ आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को अवसर दिया जाता है।


कोपा व्यवसाय में अंकित ने पाया शीर्ष स्थान

कोपा व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी अंकित ने इस बार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपनिदेशक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झुंझुनू द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


अगला पड़ाव संभाग स्तर की प्रतियोगिता

अब अंकित संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले दूसरे चरण (चैलेंजिंग राउंड) में प्रतिभाग करेंगे।


संस्थान परिवार ने दी शुभकामनाएँ

संस्थान परिवार ने अंकित की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।