कर्मचारी बोले – सूदखोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे तेज
निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
झुंझुनूं,राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ झुंझुनूं ने मंगलवार को
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर
महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO)
सुरेश कुमार सैन की आत्महत्या के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि
सूदखोरों से मानसिक रूप से परेशान होकर सुरेश कुमार सैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कर्मचारियों ने कहा कि यदि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया,
तो महासंघ आंदोलन की रणनीति बनाकर चरणबद्ध संघर्ष करेगा।
महासंघ ने जताई गहरी नाराज़गी
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यह घटना पूरे सरकारी कार्मिक वर्ग के लिए
चिंता और आक्रोश का विषय है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि
इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,
ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञापन देने वाले पदाधिकारी
ज्ञापन सौंपने वालों में —
- जिला अध्यक्ष सुरेंद्र फौजी,
- चिकित्सा विभाग से राजेंद्र जांगीड़,
- वाणिज्य कर विभाग से राजेंद्र यादव,
- शिक्षा विभाग से संदीप झाझड़िया, धर्मेंद्र पूनिया,
- सार्वजनिक निर्माण विभाग संघ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह,
- सांख्यिकी विभाग संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास भांभू, विकास झाझड़िया,
- राज्य बीमा संघ के प्रदेश महामंत्री शैतान सिंह,
- राकेश सैनी, राकेश पूनिया, तेजपाल
सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशासन को दिया गया ज्ञापन
कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर
जिला कलेक्टर झुंझुनूं को ज्ञापन सौंपा,
जिसमें उन्होंने मांग की कि
सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए
और मृतक अधिकारी के परिजनों को न्याय एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।